

Vaastu dosh nivaran pujan in Ujjain ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी मनोकामना पूर्ति को पूर्ण करना चाहते है, तो 7 बुधवार तक लगातार भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं. इससे माना जाता है कि व्यक्ति के अटके हुए काम जल्द पूरे हो जाते हैं. - क्लह-क्लेश से निपटने के लिए लगातार 7 बुधवार तक भगवान गणेश जी के मंदिर में हरी सब्जियों का दान करें.उनको प्रथम पूज्य का वरदान मिला इसीलिए सर्वप्रथम गणेश की पूजा होती है। गणेशजी को सिन्दूर और दूब चढ़ाने से विशेष फल मिलता है। इसके अतिरिक्त उन्हें गुड़ के मोदक और बूंदी के लड्डू , शामी वृक्ष के पत्ते तथा सुपारी भी प्रिय है।ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ॥ यह गणेश जी का सबसे सरल और प्रभावी मंत्र है. सच्चे मन और श्रद्धा से इस मंत्र का जाप करने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती है. गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
We hate spam too.