

Rudrabhishek in Ujjain *श्रीराम कृपा कर्मकांड एवं ज्योतिष केंद्र उज्जैन* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *शास्त्री पंडित अशोक व्यास जी*🚩🚩🚩🚩🚩🚩 58 दिनों के सावन में व्रत - पर्व के 29 दिन... जुलाई में रहेंगे तीज-त्योहार वाले 15 दिन 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 4 जुलाई, मंगलवार: मंगला गौरी व्रत - ये सौभाग्य बढ़ाने वाला सुहागिनों का व्रत है। सावन के पहले मंगलवार से शुरू कर हर मंगलवार को किया जाता है। 6 जुलाई, गुरुवार: गजानन संकष्टी चतुर्थी - सावन के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनोकामना पूरी करने वाला और संकट दूर करने वाला व्रत किया जाता है। 8 जुलाई, शनिवार: सावन के शनिवार को भगवान नृसिंह, शनि और हनुमानजी की पूजा से परेशानियां दूर होती हैं। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 9 जुलाई, रविवार: इस रविवार को सावन की सप्तमी है। ये संयोग महापुण्यदायी रहेगा। इसमें भगवान सूर्य की पूजा करने का विधान है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 10 जुलाई, सोमवार: सावन महीने का पहला सोमवार । इस दिन भगवान शिव-पार्वती की पूजा से दोष दूर होते हैं। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 11 जुलाई, मंगलवार : इस दिन मंगलवार और अश्विनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसमें देवी अथर्वशीर्ष का पाठ करने से महमृत्यु से तर जाते हैं। इस दिन मंगलागौरी व्रत भी होगा। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 13 जुलाई, गुरुवार: इस दिन गुरुवार और एकादशी का संयोग बनेगा। जिसमें कामिका एकादशी व्रत होगा। इस व्रत में दूध से श्रीकृष्ण का अभिषेक कर मंजरी सहित तुलसीदल चढ़ाना चाहिए । 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 15 जुलाई, शनिवार: इस दिन शनिवार को त्रयोदशी तिथि और सावन की शिवरात्रि होने से अति दुर्लभ संयोग बन रहा है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 16 जुलाई, रविवार: सावन की सूर्य संक्रांति पर आर्द्रा नक्षत्र और चतुर्दशी का अति दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन होगा, इसलिए ये महापुण्यदायी दिन रहेगा। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 17 जुलाई, सोमवार: सावन का दूसरा सोमवार और हरियाली अमावास्या का शुभ संयोग इस दिन बन रहा है। जिसमें पितृ, शिव पूजन और दान धर्म का दिन रहेगा। 🚩🚩🚩🚩🚩 18 जुलाई, मंगलवार: श्रावण के अधिकमास की शुरुआत इस दिन से ही होगी। अधिकमास में स्नान, पूजा, जाप और खासतौर से दान करना चाहिए । 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 24 जुलाई, सोमवार: सावन का तीसरा सोमवार, इस दिन भगवान शिव-पार्वती की पूजा से दोष दूर होते हैं। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 29 जुलाई, शनिवार: पद्मिनी एकादशी, अधिकमास की एकादशी होने से इस दिन भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण विशेष पूजा करने का विधान है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 30 जुलाई, रविवार: इस दिन श्रावण महीने के अधिकमास का रवि प्रदोष व्रत होगा। इस तिथि पर आरोग्य और आयु वृद्धि के लिए शिव पूजन और दीपदान किया जाएगा। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 31 जुलाई, सोमवार: सावन का चौथा सोमवार, भगवान शिव-पार्वती की पूजा से दोष दूर होते हैं। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *अगस्त में व्रत - पर्व के 14 दिन...* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 1 अगस्त, मंगलवार : श्रावण महीने के अधिकमास की 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 पूर्णिमा होने से इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा होगी। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 4 अगस्त, शुक्रवार: अधिकमास की संकष्टी चतुर्थी होने से इस दिन भगवान गणेश के त्रिभुवन रूप की पूजा जाएगी। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 7 अगस्त, सोमवार: सावन का पांचवा सोमवार, इस दिन भगवान शिव-पार्वती की पूजा से दोष दूर होते हैं।🚩🚩🚩🚩 12 अगस्त, शनिवार: अधिकमास की दूसरी एकादशी होने से इसे परम एकादशी कहा जाएगा। इस दिन भी भगवान विष्णु की पूजा होगी। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 13 अगस्त, रविवार: इस दिन सावन महीने के अधिकमास का रवि प्रदोष रहेगा। आरोग्य और आयु वृद्धि के लिए इस तिथि पर शिव किया जाएगा। पूजन और दीपदान 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 14 अगस्त, सोमवार: इस दिन सावन के अधिकमास की शिवरात्रि और सावन का छठा सोमवार रहेगा। जिससे शिव पूजा 'के लिए दिन बहुत खास होगा। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 16 अगस्त, बुधवार: इस दिन श्रावण के अधिकमास की अमावस्या रहेगी। इस तिथि पर पितृ और भगवान विष्णु विशेष पूजा की जाएगी। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 17 अगस्त, गुरुवार: इस दिन सिंह संक्रांति रहेगी। ये विष्णुपदी संक्रांति होती है। इस पर्व पर दान, मंत्र और जाप का लाख गुना फल मिलता है।🚩🚩🚩🚩 19 अगस्त, शनिवार: इस दिन हरियाली तीज रहेगी। इस व्रत में महिलाएं सौभाग्य और समृद्धि की कामना से सोलह सिंगार कर देवी पार्वती की पूजा करेंगी । 20 अगस्त, रविवार: सावन महीने का रविवार और हस्त नक्षत्र के साथ अमृतसिद्धि योग बनने से इस दिन की गई शिव पूजा पाप नाशक होती है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 21 अगस्त, सोमवार : सावन का सातवां सोमवार और नाग पंचमी का संयोग बनने से इस दिन नाग पूजा करनी चाहिए। जिससे दोष दूर होने की मान्यता है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 27 अगस्त, रविवार: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी होने से इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाएगा।🚩🚩🚩🚩 28 अगस्त, सोमवार : सावन का आठवां सोमवार और सोम प्रदोष का विशेष संयोग बनने से ये दिन शिव पूजा के लिए बहुत खास रहेगा।🚩🚩🚩🚩🚩🚩 30 अगस्त, बुधवार: ये सावन महीने का आखिरी दिन रहेगा। इस दिन सावन महीने की पूर्णिमा के संयोग में रक्षाबंधन पर्व मनेगा ।।🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *श्रीराम कृपा कर्मकांड एवं* *ज्योतिष केंद्र उज्जैन शास्त्री* *पंडित अशोक व्यास जी* *9617515092*
We hate spam too.