

Rahu ketu Shanti Pujan in Ujjain Ravivar Ke Upay: रविवार को क्या करें और क्या न करें? उपाय से मान सम्मान के साथ धन की होगी प्राप्ति मान्यताओं के अनुसार घर की सुख-समृद्धि और धन की बढ़ोतरी के लिए रविवार के दिन चीनी या गुड़ की बनी हुई रोटी खाना बेहद ही शुभ माना गया है। इस दिन गुड़ की बनी रोटी खाने से घर की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं इस दिन गुड़ की बनी खीर या फिर अकेला गुड़ खाने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
We hate spam too.