

Mangal bhat Puja in Ujjain द्वादशी तिथि: 09 नवंबर 2023 प्रातः 10:40 बजे से आरंभ होगी. द्वादशी तिथि: 10 नवंबर 2023 दोपहर 12:35 बजे पर समाप्त होगी. पौराणिक कथा के अनुसार गोवत्स द्वादशी का दिन भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.गोवत्स द्वादशी 2023 कब है? गोवत्स द्वादशी व्रत हर साल धनतेरस से एक दिन पहले यानी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर रखा जाता है. इसबार यह खास व्रत 9 नवंबर, दिन गुरुवार को रखा जाएगा. ये पूजा गोधूलि बेला में यानी शाम के समय सूर्यास्त होने से पहले ही कर लेना चाहिए.
We hate spam too.