

Kaal sarp dosh Puja in Ujjain आइये जानते है गुरुजी से शरद पूर्णिमा पर होने वाले ग्रहण की सम्पूर्ण जानकारी सूतक काल - 28 अक्टूबर 2023 - शाम 4:05 बजे से सूतक काल प्रारम्भ ग्रहण का समय - 29 अक्टूबर 2023 - रात्रि 1:05 ग्रहण से 2:24 तक मोक्ष खीर का भोग कैसे लगाएं - सूतक काल से पहले ही खीर बनाकर खीर में कुशा( डाब ) तुलसी पत्र डालकर रख दीजिए एवं ग्रहण के मोक्ष के उपरांत स्नान करने के बाद खीर को खुले आसमान के नीचे रख दीजिए, एवम प्रातः काल मंगला आरती के बाद खीर में तुलसी दल छोड़ कर ठाकुर जी को भोग लगा कर प्रसाद रूप ले सकते है // श्री राम कृपा कर्मकांड एवं ज्योतिष केंद्र उज्जैन लिए आप गुरुजी से संपर्क कर सकते हैं शास्त्री पंडित अशोक व्यास जी 9617515092
We hate spam too.