

पितृ दोष निवारण पूजा उज्जैन Hariyali Amavasya 2023: इस साल हरियाली अमावस्या कल यानी 17 जुलाई 2023 को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन पूर्वजों के निमित्त पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। हरियाली अमावस्या के दिन सोमवती अमावस्या होने से इस दिन का विशेष महत्व भी बढ़ जाता है. कालसर्प दोष, पितृ दोष, ढैय्या तथा साढ़ेसाती सहित शनि संबंधी अनेक बाधाओं से मुक्ति पाने का भी ये दुर्लभ समय है. पितृदेव अमावस्या तिथि के स्वामी हैं इसलिए इस दिन किए गए दान से पितरों को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.पितृ दोष के लिए मैं अमावस्या को क्या दान कर सकता हूं?🚩🚩🚩🚩 ऐसा माना जाता है कि इन स्थानों में पितृ दोष से राहत देने की शक्ति है। जरूरतमंदों को दान करें: इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े या पैसे जैसे दान करें। दान का यह कार्य शुभ माना जाता है और इससे पितरों को प्रसन्न करने में मदद मिल सकती है। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *श्रीराम कृपा कर्मकांड एवं ज्योतिष केंद्र उज्जैन शास्त्री पंडित अशोक व्यास जी 9617515092
We hate spam too.