

Best astrologer in Ujjain ऋषि पंचमी आइए जानते है गुरु जी से ऋषि पंचमी के बारे में कुछ जानकारी शास्त्री पंडित अशोक व्यास जी से 08 सितंबर 2024, रविवार सनातन धर्म में कई व्रतों का विधान है। ऐसा ही एक व्रत है ऋषि पंचमी व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को किया जाता है। इस बार ये व्रत 08 सितंबर 2024 रविवार को किया जाएगा। इस व्रत में सप्तऋषियों की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। ऋषिपंचमी पूजन मुहूर्त-08 सितंबर 2024, रविवार, सुबह 11:20 से दोपहर 12:40 तक।(इस समय के दौरान वृश्चिक स्थिर लग्न व अभिजीत नामक शुभ योग भी विद्यमान रहेंगे, अतः इस समय के दौरान पूजा उपासना संपन्न की जा सकती है)। (सुबह 07:40 से 12:8 तक क्रमशः चर, लाभ, अमृत के शुभ चौघड़िया रहेंगे। अतः इस समय के दौरान भी पूजा- उपासना संपन्न की जा सकती है। शुभ चौघड़ियें- चर -प्रातः 07:36 से 09:10 तक लाभ-सुबह 09:10 से 10:44 तक अमृत-सुबह 10:44 से 12:18 तक। शुभ-दोपहर 01:52 से 15:26 तक *ऋषि पंचमी का व्रत विधि- ऋषि पंचमी का व्रत रखने वाले को गंगा में स्नान करना शुभ होता है। अगर किसी करणवश ऐसा संयोग नहीं बन रहा है तो घर नहाने वाले जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद श्री गणेशजी की पूजा की जाती है, श्री गणेश पूजन के बाद सप्तऋषिओं का पूजन किया जाता है। पूजन के बाद फल, वस्त्र, दक्षिणा इत्यादि शुद्ध सात्विक आचरण वाले ब्राह्मण को दान किया जाता है।।श्रीराम कृपा कर्मकाण्ड एवं ज्योतिष केन्द्र उज्जैन 9617515092
We hate spam too.